जीवन प्रमाण (Digital Life Certificate) कैसे बनता है ? | Latest News for Government Employees | 7th Pay Commission Latest News - Government Staff

Breaking

जीवन प्रमाण (Digital Life Certificate) कैसे बनता है ? | Latest News for Government Employees | 7th Pay Commission Latest News

जीवन प्रमाण (Digital Life Certificate) क्या है और कैसे बनता है?

जीवन प्रमाण (Digital Life Certificate)/DLC क्या है और कैसे यह पेंशन धारकों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है – आज हम आपको इसके बारे मे बताने जा रहे हैं।

आम आदमी घर बैठे ही कम्प्युटर पर सरकारी सेवाओं का लाभ ले सके इसके लिए सरकार ने अपनी सभी सेवाओं को ऑनलाइन यानि की डिजिटल कर दिया है। चाहे PAN कार्ड बनाना हो या पासपोर्ट, राशन कार्ड बनाना हो या इलैक्शन कार्ड, ऐसे सभी काम ऑनलाइन हो गए हैं।

पेंशन धारकों के लिए उस समय एक राहत की खबर आई जब सरकार ने यह ऐलान किया की Life Certificate जो की हर साल पेंशन लेने वालों को भरना पड़ता है उसे अब आप ऑनलाइन भेज सकते हैं, इसके लिए अब बैंक जाकर फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। सरकार ने इस सेवा को नाम दिया है – जीवन प्रमाण (Digital Life Certificate)

कई पेंशन धारक अभी भी असमंजस में हैं की आखिर ये जीवन प्रमाण कैसे काम करता है और कैसे बिना बैंक जाए जीवन प्रमाण बैंक को भेज सकते हैं। आइये इसके बारे मे जानते हैं।

क्या है जीवन प्रमाण – What is Digital Life Certificate?

10 नवंबर 2014 को सरकार ने जीवन प्रमाण की शुरुआत की। इस सुविधा के आने से पेंशन धारक जिनको हर साल के अंत मे बैंक जाकर life certificate form भरना पड़ता था वो अब नहीं भरना पड़ेगा। पेंशन धारक अब सीधे ऑनलाइन अपना digital certificate भेज सकेंगे।

Digital Life certificate – यह एक आधार कार्ड आधारित सेवा है जिसमे आपके आधार नंबर और Biometric details की मदद से digital certificate generate किया जाता है यह certificate आप ऑनलाइन अपनी बैंक को भेज सकते हैं।

सबसे बड़ा फायदा इसका यही है की बुजुर्ग पेंशन धारकों को अब बार-बार बैंक के धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ही अपना life certificate आधार कार्ड की मदद से generate कर बैंक को भेज सकते हैं।

कैसे बनेगा जीवन प्रमाण (Digital Life Certificate)

जीवन प्रमाण (Digital Life Certificate) दो तरीकों से बनता है – जो आपको ठीक लगे आप उसी तरीके से अपना जीवन प्रमाण (Digital Life Certificate) बना सकते है

जीवन प्रमाण प्राप्त करने के लिए आप:-

1. अपने नजदीकी CSC Center पर जा सकते हैं या आप अपनी Pension Disbursing Agencies (PDA) जहां आपकी पेंशन आती है वहाँ जा सकते हैं जैसे की बैंक या पोस्ट ऑफिस।

2. घर बैठे अपने कम्प्युटर पर ऑनलाइन जीवन प्रमाण Ganerate कर सकते है

Method 1: CSC Center या PDA पर जीवन प्रमाण (Digital Life Certificate) कैसे बनता है -

· Pensioner को सबसे पहले CSC या PDA जाना होगा।

· अब pensioner को अपनी जरूरी details वहाँ देनी होगी। जैसे की PPO number, account number, aadhaar number आदि।

· इसके बाद pensioner को अपना Biometric data देना होगा इसके लिए आपको Scanner पर अपनी Finger को रखना है और scan कराना है।

· सफलता पूर्वक Aadhaar Based Authentication के बाद आपका जीवन प्रमाण generate हो जाएगा जिसकी ID आपको दी जाएगी, इसे pramaan ID कहते हैं।

· लीजिये आपका जीवन प्रमाण बन चुका है और यह सीधे आपके बैंक (PDA) को मिल जाएगा।


Method 2: घर बैठे अपने कम्प्युटर पर कैसे जीवन प्रमाण Ganerate करे-

· आपको Biometric Device की जरूरत पड़ेगी Scan करने के लिए

· Jeewan pramaan Application install करनी होगी – यहा है download करें

· उपरोक्त सभी चीजों के जरिये आप घर बैठे आधार कार्ड के जरिये Peesioner का जीवन प्रमाण बना सकते हैं और सीधे संबन्धित बैंक को भेज सकते हैं।

जीवन प्रमाण बन जाने के बाद आप उसे Download भी कर सकते हैं, यहाँ से – https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login

No comments:

Post a Comment