Latest CSD Rules | अब सेना के अधिकारी नहीं बदल सकेंगे हर 4 साल में गाड़ी | Latest News for Government Employees | 7th Pay Commission Latest News - Government Staff

Breaking

Latest CSD Rules | अब सेना के अधिकारी नहीं बदल सकेंगे हर 4 साल में गाड़ी | Latest News for Government Employees | 7th Pay Commission Latest News


कैंटीन नियमों में हुआ बदलाव 
अब सेना के अधिकारी नहीं बदल सकेंगे हर 4 साल में गाड़ी

News Desk , 27 May 2019 

अब सेना के अधिकारी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) से हर चार साल में नई कार नहीं खरीद सकेंगे. अब इसके लिए उन्हें 8 साल का इंतजार करना होगा. आर्मी कैंटीन के नियमों में बदलाव कर दिया गया है. नए नियम 1 जून से ही लागू कर दिए जाएंगे. पहले आर्मी के अफसर हर चार साल में अपनी कार बदल सकते थे, लेकिन अब उन्हें आठ साल से पहले आर्मी कैंटीन से गाड़ी नहीं मिल सकेगी.


18 हजार करोड़ का है बजट

सीएसडी या आर्मी कैंटीन का सालाना बजट करीब 18 हजार करोड़ रुपए का है. आर्मी कैंटीन में सभी सामान बाजार कीमत से कम दाम पर मिलता है. थल सेना, नौसेना और एयरफोर्स के कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही पूर्व सैनिक इसके लाभार्थी होते हैं. वर्तमान में सीएसडी के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा है.

क्यों बदला नियम
नए नियम बनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण बताया गया है कि महंगे सामानों में कैंटीन का काफी बजट खर्च हो जाता है. इसके तहत अब यह तय किया गया है कि 4 साल के नियम को बदलकर 8 साल कर दिया जाए. साथ ही कुछ और बदलाव भी किए गए हैं.

क्या हैं नए नियम

- अब सैन्य अफसर 8 साल में ही एक गाड़ी खरीद सकेंगे.
- पहले 3 हजार सीसी तक की गाड़ी खरीदी जा सकती थी. अब यह सीमा 2500 सीसी कर दी गई है. साथ ही अफसर 12 लाख से ज्यादा की गाड़ी नहीं ले सकेंगे. यह नियम सर्विंग सिविलियन ऑफिसर्स पर भी लागू होगा.

- जेसीओ और जवान अब 1400 सीसी तक की ही गाड़ी ले सकेंगे. वहीं, वे 5 लाख से ज्यादा की गाड़ी नहीं खरीद सकेंगे. वहीं, सर्विस के दौरान एक गाड़ी और सेवानिवृत्ति के बाद एक गाड़ी ही खरीद सकेंगे.​

No comments:

Post a Comment