Government Staff: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार दोपहर 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस साल 18 लाख छात्रों में से 91.1% ने परीक्षा में सफलता हासिल की। 10वीं के नतीजों में 5 साल से चल रहा गिरावट का दौर थम गया। 2018 के मुकाबले इस साल रिजल्ट में 5 फीसदी का सुधार आया है। त्रिवेंद्रम रीजन में सबसे ज्यादा 99.85% छात्र पास हुए। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च तक चली थी।
13 टॉपर्स ने 500 में से 499 अंक हासिल किए। इनमें 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं। सिद्धांत पेंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्ष्णेय, आर्यन झा, इश मदन, मान्या, तारु जैन, भावना एन शिवादास, दिवजोत कौर जग्गी, अपूर्वा जैन और शिवानी लाठ ने यह उपलब्धि हासिल की।
टॉप थ्री रीजन में त्रिवेंद्रम, चेन्नई और अजमेर
टॉप थ्री रीजन में त्रिवेंद्रम नंबर वन पोजिशन पर है, यहां 99.85% छात्र पास हुए। इसके बाद चेन्नई में 99% और अजमेर में 95.89% छात्रों ने सफलता हासिल की।
टॉप थ्री रीजन में त्रिवेंद्रम नंबर वन पोजिशन पर है, यहां 99.85% छात्र पास हुए। इसके बाद चेन्नई में 99% और अजमेर में 95.89% छात्रों ने सफलता हासिल की।
परीक्षा के 38 दिन बाद नतीजे घोषित
सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षाएं होने के 38 दिन के बाद रिजल्ट जारी कर दिए। पिछली बार परीक्षा खत्म होने के 55 दिन बाद नतीजे जारी किए गए थे। इस साल बोर्ड ने 12वीं के नतीजे परीक्षा खत्म होने के रिकॉर्ड 28 दिन बाद जारी कर दिए जबकि पिछले साल 12वीं के नतीजे 42 दिन बाद जारी किए गए थे।
सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षाएं होने के 38 दिन के बाद रिजल्ट जारी कर दिए। पिछली बार परीक्षा खत्म होने के 55 दिन बाद नतीजे जारी किए गए थे। इस साल बोर्ड ने 12वीं के नतीजे परीक्षा खत्म होने के रिकॉर्ड 28 दिन बाद जारी कर दिए जबकि पिछले साल 12वीं के नतीजे 42 दिन बाद जारी किए गए थे।
काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन शुरू की
सीबीएसई ने रिजल्ट के बाद छात्रों की काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन शुरू की। जिन छात्रों को रिजल्ट के संबंध में सवाल पूछने हैं, वे सीबीएसई के प्रशिक्षित स्टाफ से 1800118004 नंबर पर बात कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन 16 मई तक सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुली रहेगी।
सीबीएसई ने रिजल्ट के बाद छात्रों की काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन शुरू की। जिन छात्रों को रिजल्ट के संबंध में सवाल पूछने हैं, वे सीबीएसई के प्रशिक्षित स्टाफ से 1800118004 नंबर पर बात कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन 16 मई तक सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुली रहेगी।
डिजिटल लॉकर में भी मिलेगी मार्कशीट
सीबीएसई 10वीं की मार्कशीट को डिजिटल लॉकर में भी उपलब्ध कराएगा। छात्र https://digilocker.gov.in पर 'परिणाम मंजूषा' सुविधा पर क्लिक करके अपनी डिजिटल मार्कशीट देख सकेंगे और शेयर भी कर सकेंगे। बोर्ड 2016 से ये सुविधा दे रहा है।
सीबीएसई 10वीं की मार्कशीट को डिजिटल लॉकर में भी उपलब्ध कराएगा। छात्र https://digilocker.gov.in पर 'परिणाम मंजूषा' सुविधा पर क्लिक करके अपनी डिजिटल मार्कशीट देख सकेंगे और शेयर भी कर सकेंगे। बोर्ड 2016 से ये सुविधा दे रहा है।
ऐसे देखें रिजल्ट
- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज ओपन होगा।
- नए पेज पर अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
No comments:
Post a Comment