कितनी बढ़ जाएगी मंथली सैलरी?
ऐसे में इस बात का भी आंकलन होने लगा है कि महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, केंद्रीय कर्मचारियों की मंथली सैलरी में कितना इजाफा होगा. एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि कर्मचारियों की मंथली सैलरी में 3000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी. जाहिर है DA बहाली के बाद मंथली सैलरी कितनी बढ़ेगी ये कर्मचारियों के पे-स्केल पर निर्भर करेगा.
जुलाई में 3 परसेंट बढ़ेगा DA
गौरतलब है कि श्रम मंत्रालय ने मई 2021 के All India Consumer Price Index के आंकड़े दिए हैं. इसके अनुसार, मई 2021 के इंडेक्स में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 120.6 पर पहुंच गया है. अब जून के आंकड़ों का इंतजार है जिसमें बहुत बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. क्योंकि DA में 4 परसेंट की बढ़ोतरी चाहिए तो ये 130 होना चाहिए, लेकिन एक महीने में AICPI का 10 अंक उछलना नामुमकिन है. इसलिए यकीनन जुलाई में DA में बढ़ोतरी 3 परसेंट से ज्यादा नहीं होगी.
31% हो जाएगा DA
मौजूदा वक्त में 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 17 परसेंट महंगाई भत्ता मिलता है. जब पिछली तीन किस्तों की DA बढ़ोतरी की बहाली हो जाएगी. तब ये सीधा 28 परसेंट हो जाएगा. इसमें जनवरी 2020 में DA 4 परसेंट बढ़ा था, इसके बाद दूसरी छमाही यानि जुलाई 2020 में 3 परसेंट इजाफा हुआ और जनवरी 2021 में यह 4 बढ़ा है. अब अगर जुलाई 2021 में भी ये 3 परसेंट बढ़ जाएगा तो केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर से 31 परसेंट (17+4+3+4+3) हो जाएगा.
कब तक आएगा DA, DR
एक रिपोर्ट के मुताबिक DA, DR में बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू मानी जाएगी और इसका भुगतान दशहरा (15 अक्टूबर) के पहले कर दिया जाएगा. जिसमें दो महीने का एरियर भी शामिल होगा. ऐसा होने पर केंद्रीय कर्मचारियों के हाथों में त्योहार से पहले एक मोटी रकम आ जाएगी.
No comments:
Post a Comment