बड़ी खुशखबरी- केंद्रीय कर्मचारियों का DA 17 से बढ़कर 28 फीसदी हुआ, कैबिनेट ने दी मंजूरी

7th Pay Commission latest news today: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 18 महीने यानि डेढ़ से अटका महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) का रास्ता साफ हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट (Cabinet decision today) ने केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर 28 फीसदी करने को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा किया है.
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Central government employee DA Payment) का भुगतान पिछले साल जनवरी 2020 से रुका है. मतलब कुल तीन किस्तों का पैसा आना है. इन तीनों किस्तों का पैसा एक साथ दिया जा सकता है. मतलब साफ केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा और साथ ही पिछले 18 महीने से रुके DA (Freeze DA) का भी भुगतान हो जाएगा. इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 28 फीसदी हो गया है, जो अभी तक 17 फीसदी है.
No comments:
Post a Comment