नीतीश कुमार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर ढाई हजार करोड़ का अतिरिक्त भार बढ़ेगा। इससे पहले बिहार में राज्य कर्मचारियों का DA अक्टूबर 2019 में बढ़ाया गया था। उस वक्त 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो गया था।
हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों का 6% बढ़ा महंगाई भत्ता
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. मंडी में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के दौरान सीएम ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के चार लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को लाभ मिलेगा. इस साल 1 जुलाई से महंगाई भत्ते की यह किश्त दी जाएगी. इसके लिए सरकार 450 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी.
No comments:
Post a Comment