43600 रुपये मूल वेतन वाले रेलकर्मियों को ही मिलेगा रात्रि भत्ता
जुलाई 2017 से मिलेगा लाभ
रेल कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी भत्ते का लाभ एक जुलाई 2017 से मिलेगा। इस मामले की समीक्षा के बाद यह
निर्णय लिया गया है रात 10 से सुबह छह बजे तक किए गए काम के
लिए रात्रि ड्यूटी भत्ता मान्य होगा। इसकी राशि हर कर्मचारी के लिए अलग से तैयार
की जाएगी।
सुपरवाइजर का प्रमाणपत्र जरूरी
रात्रि पाली में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को भत्ते का लाभ
लेने के लिए संबंधित सुपरवाइजर से प्रमाणपत्र भी लेना होगा। उसके आधार पर रात्रि
ड्यूटी भत्ते का भुगतान होगा।
रात्रि ड्यूटी
भत्ता काम पर आधारित होना चाहिए। श्रम कानून भी यही कहता है। भत्ता देने का निर्णय
स्वागतयोग्य है पर काम के आधार पर इसका लाभ हर कर्मचारी को मिलना चाहिए।
राकेश प्रसाद, मंडल मंत्री,
ईसीआरएमयू
रात 10 से सुबह छह बजे तक जग कर काम करने वाले कर्मचारी
को रात्रि भत्ता हर हाल में मिलना चाहिए। मूल वेतन को पात्रता बनाना कहीं से भी
उचित नहीं है। इसका हर हाल में विरोध होगा।
डीके पांडेय, अपर महामंत्री
No comments:
Post a Comment