Good News: पांच दिन पहले ही मिल जाएगा वेतन | कर्मचारियों के लिए सौगात | | Latest News for Government Employees | 7th Pay Commission Latest News - Government Staff

Breaking

Good News: पांच दिन पहले ही मिल जाएगा वेतन | कर्मचारियों के लिए सौगात | | Latest News for Government Employees | 7th Pay Commission Latest News

केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मियों को सितंबर माह का वेतन इस बार पांच दिन पहले मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया है कि वे 25 सितंबर को कर्मियों के खाते में वेतन डाल दें। चालू वित्तीय वर्ष में ऐसा पहली बार हुआ है कि कर्मियों को पांच दिन पहले ही वेतन मिल जाएगा। वेतन जल्द मिलने की वजह बैंक हड़ताल और छुट्टियां होना है।


सितंबर माह के अंतिम सप्ताह का बैंक कर्मचारियों का ये है प्लान –

26 & 27 सितंबर = बैंक कर्मचारी हड़ताल पर
28 सितंबर =4th शनिवार
29 सितंबर = रविवार
30 सितंबर = Half Yearly Bank Closing
1 अक्तूबर = ज़्यादातर बैंक कर्मी अवकाश पर रहेंगे
2 अक्तूबर = गांधी जयंती

7 दिन बैंक बंद रहेंगे
ATM में केश की किल्लत रहेगी

वित्त मंत्रालय ने दिया आदेश
वित्त मंत्रालय की कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स, शाखा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के सभी कर्मियों को 25 सितंबर को ही वेतन दे दिया जाए। हालांकि सितंबर माह की सेलरी 30 तारीख को देनी होती है, लेकिन इस बार चार दिन तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में लाखों कर्मियों की सेलरी भी अटक जाएगी। कर्मियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए वित्त मंत्रालय ने इस माह का वेतन पांच दिन पहले ही जारी करने का आदेश दे दिया है।


No comments:

Post a Comment